कांवड़ यात्रा को लेकर हरिद्वार जिलाधिकारी का फरमान: जिले में 10 दिनों तक स्कूल और कॉलेज बंद
भारी संख्या में कांवड़ियों के आने की आशंका पर जारी किए गए आदेश, इस दिन से बंद होंगे स्कूल-कॉलेज......(पढ़िए खबर)

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) कांवड़ मेले में भारी भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिले के कक्षा एक से 12वीं तक के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल-कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।
बुधवार को जारी निर्देश में स्कूल प्रबंधन को इसका अनुपालन करने के लिए कहा गया है। 23 जुलाई को कांवड़ मेला संपन्न होने के साथ ही 24 जुलाई को सभी स्कूल कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्र खुलेंगे।

जिलाधिकारी हरिद्वार मयूर दीक्षित ने आदेश जारी करते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा में अभी से भीड़ आनी शुरू हो गई हैं। जिसके चलते आने वाले दिनों में कांवड़ यात्रा को लेकर रूट डायवर्ट होने हैं।
इसके तहत जहां विभिन्न रूटों के वाहनों के आवागमन का पूरा प्लान बनाया गया है, वहीं शहर के विभिन्न हिस्सों को जीरो जोन घोषित किया गया है। भारी संख्या में कांवड़ियों के आने के चलते छात्र छात्राओं को स्कूल-कॉलेज आने जाने में कठिनाइयां ना हो।
उसके लिए जनहित में विद्यालयी शिक्षा के अन्तर्गत संचालित समस्त सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों, समस्त उच्च शिक्षण संस्थानों, प्राविधिक / तकनीकी शिक्षण संस्थानों तथा आँगनबाड़ी केन्द्रों में दिनांक 14 जुलाई 2025 से दिनांक 23 जुलाई 2025 तक भौतिक रूप से शैक्षणिक कार्य हेतु अवकाश घोषित किया गया हैं।