भाजपा नेता के घर में गुलदार की चहल पहल और वरिष्ठ पत्रकार के घर में निकला किंग कोबरा
रेस्क्यू करने वाली टीम के छूटे पसीने....(पढ़िए खबर)

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) गर्मियों के मौसम में अब जंगली जीव जंतु और जानवरों ने रिहायशी इलाकों की तरफ रुक कर लिया हैं। जिसको लेकर दो जिलों के स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल हैं। वहीं रेस्क्यू करने वाली टीम ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद कामयाबी हासिल की हैं।
पहली घटना: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में गुलदार की सक्रियता देखी गई है। इस बार मुखानी क्षेत्र के पूरनपुर नैनवाल गांव में भाजपा नेता के घर के आंगन में तीन गुलदार एक साथ नजर आए हैं।
भाजपा नेता के घर में गुलदार की चहल पहल से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल हैं। तीन गुलदार की धमक से भाजपा नेता के घर में दहशत का माहौल हैं। वहीं घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई हैं। इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने वन विभाग को जल्द ही गुलदारो को पकड़ने की मांग की हैं।

दूसरी घटना हरिद्वार जिले से: धर्मनगरी हरिद्वार में रिहायशी इलाकों में वन्यजीवों की धमक बनी रहती है। ताजा मामला हरिद्वार के बिल्केश्वर कॉलोनी का है। यहां पर वरिष्ठ पत्रकार कुलभूषण शर्मा के एक घर के पास किंग कोबरा आने से हड़कंप मच गया। कॉलोनी में किंग कोबरा को देख लोग दहशत में हैं। इसी दौरान स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में वन विभाग को सूचित किया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने किंग कोबरा को रेस्क्यू कर उसके प्राकृतिक आवास छोड़ा। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद किंग कोबरा ने टीम के पसीने छुड़ा दिए।