
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) हरिद्वार जिले के रुड़की ब्लॉक के ग्राम पंचायत बढ़ेडी राजपूतान में “प्रशासन गांव की ओर अभियान” के रूप में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।
इसमें विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं का स्टॉल लगाते हुए संचालित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई। वही ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे अधिकारियों को एक-एक कर अपनी शिकायत सुनाई,विभागीय अधिकारियों ने कई शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया। जबकि कई शिकायतों को आगे संबंधित विभागों के आला अधिकारियों को भेजी गई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के तहत जनपद में शुरू किए गए बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन रुड़की ब्लॉक के ग्राम पंचायत बढ़ेडी राजपूतान में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में पहुंचे अपर जिलाधिकारी फ़िंचा राम चौहान, तहसीलदार विकास अवस्थी, ब्लॉक प्रमुख लुबना राव, बीडीओ सुमन कुटियाल, प्रधान सुरुचि सैनी ने दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया।
शिविर में कृषि विभाग, आयुर्वेदिक, बहुद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति दौलतपुर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, आयुष्मान आरोग्य, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, होम्योपैथिक, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पशुपालन विभाग, राजस्व विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग, पेयजल विभाग समेत अन्य विभागों ने स्टॉल लगाकर अपने-अपने विभागों की जानकारी ग्रामीणों को दी।
वही मौके पर पहुंचे एडीएम दीपेंद्र सिंह नेगी, तहसीलदार विकास अवस्थी ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। शिविर में 25 शिकायतें आई, जिनमें 18 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। जबकि शेष 7 शिकायतें संबंधित विभाग को सौंपी दी गई।
इसके साथ ही शिविर का 282 लोगों ने लाभ भी उठाया। वही शिविर में विद्युत विभाग के अधिकारी अनुपस्थित रहे।

इस दौरान तहसीलदार विकास अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत गांव-गांव जाकर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में करीब कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। जिन विभागों के अधिकारी शिविर में नहीं पहुंचे।
जिलाधिकारी हरिद्वार को उनकी अनुपस्थिति भेजी जा रही है। उन्होंने बताया कि शिविर का मक्सद सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को घर-घर पहुंचना हैं। शिविर में पेयजल को लेकर शिकायतें आई है। जिसमे मौके पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया हैं।
इस दौरान एडीएम दीपेंद्र सिंह नेगी, तहसीलदार विकास अवस्थी, कानूनगो प्रवीण त्यागी , बीडीओ सुमन कुटियाल, सहायक बीडीओ जगेंद्र सिंह राणा, जिला क्रीड़ा अधिकारी साबाली, ग्राम विकास अधिकारी जोत सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी योगेश सैनी, ब्लॉक प्रमुख लुबना राव, ग्राम प्रधान सुरुचि सैनी, रोमा सैनी, आदित्य राज सैनी, राव काले खां, संजय सैनी(पूर्व बीडीसी) समेत अन्य मौजूद रहे।



