हैवानियत: हरिद्वार में शराबी ने पत्नी को उतारा मौत के घाट
एक नहीं अनेकों बार पत्नी के सिर को फर्श में मारकर किया लहूलुहान, हुई मौत, ये थी वजह?

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार जिले के बुग्गावाला थाना क्षेत्र के बंदरजूद गांव में पति-पत्नी के बीच पारिवारिक कलह ने खतरनाक रूप ले लिया। हैवान बने पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी।

हत्यारोपी पति ने अपनी पत्नी के सिर को जमीन पर पटक पटक कर कई वार किए। महिला का सिर फटने के बाद घर का फर्श खून से सन गया। लहूलुहान हालत में पत्नी ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के बन्दरजूद गांव निवासी इरशाद शराब के नशे में चूर होकर घर पहुंचा। और पत्नी इसराना से मोटरसाइकिल की चाबी मांगने लगा।
लेकिन पत्नी ने चाबी देने से इनकार कर दिया। इस दौरान हैवान पति ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट शुरू दी। और पत्नी के सिर को बार बार फर्श में पटक पटक का मारने लगा। जिसके कारण इसराना लहूलुहान हो गई। शोर शराबा सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे। और खून से लथपथ महिला को उससे छुड़वाया।

जिसके बाद परिजन लहूलुहान हालत में इसराना को आनन फानन मे रुड़की अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने महिला को मृतक घोषित कर दिया। सूचना मिलते पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के सिविल अस्पताल भिजवा दिया हैं।

बुग्गावाला थाना प्रभारी भगवान मेहर ने बताया महिला के शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। तहरीर आने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।