इंसानियत: शाहिद ने रोजा तोड़कर आनंद सिंह के लिए एम्स में किया प्लेटलेट(रक्तदान) का दान
नफरतों के दौर में आज भी जिंदा हैं मोहब्बत

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) रमजान के इस पाक महीने में मुस्लिम युवक ने एक हिंदू युवक को अपना रक्तदान करके न सिर्फ उनकी जान बचाई बल्कि सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल भी पेश की है।

यह मामला ऋषिकेश AIMIM अस्पताल का हैं। इस समय रमजान का मुकद्दस महीना चल रहा हैं। जहां पर मुस्लिम समाज के लोग रोजा रख रहे हैं।
रक्तदान महादान इंसानियत ट्रस्ट अध्यक्ष अनस गाज़ी द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक उनके पास एक कॉल आया जिसमें बताया गया पिथौरागढ़ निवासी मरीज़ आनंद सिंह जो काफ़ी समय से एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश में भर्ती हैं।

प्लेटलेट कम हो जाने के कारण Ab+ve एस डी पी प्लेटलेट जंबो पैक की जरूरत है जैसे टीम के साथी शाहिद तुर्क से बात की सुबह तुरंत ही प्लेटलेट डोनेट करने अनस गाज़ी के साथ एम्स ऋषिकेश पहुंच गए शाहिद तुर्क की सेवा को दिल से सलाम है रमजानुल मुबारक के पाक महीने में अपना रोज़ा तोड़कर किसी अंजान मरीज़ की जिंदगी बचाने का एक सराहनीय काम किया जिस तरह आज देश के अंदर कुछ लोग हिंदू मुस्लिम को तोड़ने का कार्य कर रहे है।

रक्तदान महादान इंसानियत ट्रस्ट टीम के रक्तवीर मानवता की मिसाल कायम करने में लगे हुए रक्तदान महादान टीम में सभी धर्मों के रक्तवीर जुड़े हुए है जो एक कॉल पर अलग अलग शहर में जाकर रक्तदान प्लेटलेट दान कर लोगों की जिंदगी बचाने का कार्य करते रहते है टीम अध्यक्ष अनस गाज़ी ने कहा हमारी टीम का मकसद खून की कमी से किसी की जान ना जाए।