दून पुलिस के जवान शाहनवाज ने पेश की मानवता की मिशाल
मैक्स हॉस्पिटल में कैंसर से जूझ रही युवती के लिए रोजा तोड़कर किया रक्तदान....(पढ़िए खबर)

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) उत्तराखंड पुलिस के जांबाज़ कांस्टेबल शाहनवाज को जब पता चला कि मैक्स हॉस्पिटल में कैंसर से जूझ रही एक युवती को रक्त (प्लेट्सलेट्स) की आवश्यकता हैं।

तो जांबाज कांस्टेबल शाहनवाज ने रमजान के पाक महीने में रोजा तोड़ते हुए युवती के लिए रक्तदान करते हुए मानवता की मिशाल पेश की हैं।
जरूरतमंद युवती के लिए मसीहा बने शाहनवाज एसएसपी कार्यालय की पीआरओ शाखा में तैनात हैं और रमजान के पाक महीने में अपना रोजा तोड़कर मैक्स हॉस्पिटल में कैंसर से पीड़ित एक युवती के लिए रक्तदान किया।

जानकारी के मुताबिक पुलिस के जवान को 6 मार्च 2025 को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सूचना मिली कि मैक्स हॉस्पिटल देहरादून में कैंसर से पीड़ित एक युवती को उपचार के लिए प्लेटलेट्स की आवश्यकता है।
सूचना मिलते ही कांस्टेबल शाहनवाज बिना देर किए मैक्स हॉस्पिटल पहुंचे। और रोजा तोड़ते हुए कैंसर पीड़ित के युवती के रक्तदान किया। कांस्टेबल शाहनवाज के इस कार्य से उनकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही हैं। वहीं पुलिस के इस जवान ने एक बड़ी लकीर खींच कर लोगों के सामने मिसाल पेश की है।