ब्रेकिंग न्यूज: नकली नोटो की खेप के साथ जा रहे बदमाश ने पुलिस टीम के ऊपर झोंका फायर
जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में लगी गोली, आला अधिकारी मौके के लिए रवाना

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) बहादराबाद थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ हो गई। नकली नोटो की खेप के साथ तस्कर ने चेकिंग कर रही पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया।

जवाबी फायरिंग से बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो। मौके पर पहुंची पुलिस टीम घायल बदमाश को लेकर अस्पताल लेकर पहुंची जहां पर उसका उपचार चल रहा हैं।
बहादराबाद थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्षेत्र में नकली नोटो की खेप के साथ बदमाश आ रहा हैं।
मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी नरेश राठौर और शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार के नेतृत्व में टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान कोर कॉलेज के समीप पुलिस ने कार सवार संदिग्धों को रोकने का इशारा किया।

तो उसने पुलिस टीम के ऊपर फायर झोंक दिया। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गए। जबकि दूसरे को मौके से गिरफ्तार कर लिया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने घायल बदमाश को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है।
वही एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल मौके के लिए रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि बदमाश लक्सर क्षेत्र के रहने वाले है। और क्षेत्र में नकली नोटों की खेप लेकर जा रहा था। इस दौरान उन्होंने पुलिस टीम के ऊपर फायर झोंक दिया।