जमानत अर्जी खारिज: पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को कोर्ट से लगा झटका,
धारा तब्दीली के बाद भी कोर्ट से नहीं मिली राहत, जमानत अर्जी खारिज

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को कोर्ट से बड़ा झटका लगा हैं। पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन की जमानत अर्जी निचली अदालत ने खारिज कर दी है।

इस मामले में प्रणव सिंह चैंपियन की ओर से सीजेएम कोर्ट में जमानत अर्जी लगाई गई थी, जिसे एसीजेएम कोर्ट ने सुना और जमानत को खारिज कर दिया। जिसके बाद पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

जबकि इस मामले में धाराओं में तब्दीली भी की गई थी। लेकिन फिर भी कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी को अस्वीकार करते हुए खारिज कर दिया। जिसके बाद अब चैंपियन की ओर से सेशल कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की जाएगी।
गौरतलब है कि प्रणव सिंह चैंपियन के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धारा 109 हत्या के प्रयास को गैरइरादन हत्या के प्रयास धारा 110 में बदल दिया था। जिसके बाद चैंपियन को कोर्ट से राहत मिलने की उम्मीद थी। लेकिन निचली अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है।