खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की बढ़ी मुश्किलें, 14 दिन की न्यायिक हिरासत बढ़ी
अस्पताल से तबियत ठीक होने के बाद जाना पड़ेगा जेल

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) खानपुर विधायक उमेश कुमार के दफ्तर पर गोलीबारी करने के आरोपी पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन को कोर्ट से राहत नहीं मिली हैं। कोर्ट ने प्रणव सिंह चैंपियन की 14 दिनों की न्यायिक हिरासत बढ़ाई हैं।
जिसके कारण पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को 14 दिन ओर जेल में रहना पड़ेगा। फिलहाल प्रणव सिंह चैंपियन हरिद्वार जिला हॉस्पिटल में भर्ती है। इसीलिए तबियत खराब होने के कारण गुरुवार 20 फरवरी को प्रणव सिंह चैंपियन कोर्ट में पेश नहीं हो पाए।
कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने वकीलों की ओर से बताया कि 20 फरवरी को हरिद्वार कोर्ट में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पेशी होनी थी। इस सुनवाई में उनकी हिरासत को लेकर फैसला होना था।
लेकिन तबीयत खराब होने के कारण उनकी न्यायिक हिरासत को 14 दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है। जिसके चलते पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को एक बार से झटका लगा हैं।