चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या से क्षेत्र में फैली सनसनी
कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था मृतक, पुलिस जांच में जुटी

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के झबीरन गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब खून से लापता एक युवक का शव सड़क किनारे खेत से मिला हैं।

बताया जा रहा है कि युवक के शरीर पर चाकुओं के निशान हैं। माना जा रहा हैं कि चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या की गई हैं। लाश देखने वालों ने तत्काल पुलिस को जानकारी दी।
इस दौरान स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। और टीम ने शव के आसपास छानबीन की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार की अल सुबह के समय मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के झबरीन गांव में पास कुछ युवक भर्ती की तैयारी को लेकर दौड़ लगाने के लिए श्मशान घाट वाले मार्ग पटरी पर दौड़ लगा रहे थे।
इसी बीच एक खेत में उनको युवक का शव पड़ा हुआ मिला। इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। युवक की पहचान अंकित कुमार पुत्र सैंसरपाल उम्र 26 साल के रूप में हुई।
बताया जा रहा है कि मृतक अंकित कुमार कुछ दिन पहले ही हत्या के मामले से जेल से जमानत पर बाहर आया हुआ था और उसको हत्या की धमकियां मिल रही थी। जिसके बाद बृहस्पतिवार को सुबह अंकित कुमार का खून से लथपथ शव गांव के पास से ही खेत से बरामद हुआ।
क्या कहते हैं एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल…

एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। मृतक की पहचान अंकित कुमार पुत्र सैंसरपाल उम्र 26 साल के रूप में हुई हैं। इसके साथ ही मृतक अमित कुमार हत्या के मामले में जेल में बंद था और कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। और मामले का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।