रामपुर नगर पंचायत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सभासदों ने ली शपथ, मिलकर किया क्षेत्र के विकास का वादा
रामपुर नगर का किया जाएगा चहुंमुखी विकास... नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष परवेज सुल्तान

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) रामपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष समेत 11 सभासदों को रामपुर चुंगी स्थित नवीन मंडी में डिप्टी कलेक्टर लक्ष्मीकांत चौहान द्वारा पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने रामपुर नगर पंचायत को मॉडल नगर पंचायत के रूप में विकसित करने की बात कही, उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान किए गए वादे को पूरा किया जाएगा।
दरअसल निकाय चुनाव में परिणाम आने के बाद रामपुर नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासदो के शपथ समारोह का आयोजन रामपुर चुंगी स्थित नवीन मंडी में किया गया, जिसमें डिप्टी कलेक्टर लक्ष्मीकांत चौहान ने आजाद समाज पार्टी अध्यक्ष परवेज सुल्तान समेत सभासद राजीव कुमार, आरती, रेशमा परवीन, शिल्पी, तनवीर अली, शाहीन, अक्षय कुमार, मोहम्मद मजहर, नोमान, मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद जीशान को पद व गोपनीयता की सपथ दिलाई।
जिसके बाद डिप्टी कलेक्टर ने अध्यक्ष समेत सभी निर्वाचित सदस्यों का फूल मालाओं से स्वागत किया, इस दौरान अध्यक्ष परवेज सुल्तान ने कहा कि रामपुर नगर पंचायत के रुके विकास कार्यो को कराने की रहेगी और रामपुर की जनता ने उन पर जो विश्वास जताया है उस पर खरा उतरने का प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान किए गए वादे को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा, उन्होंने कहा कि रामपुर नगर पंचायत को मॉडल नगर पंचायत के रूप में विकसित किया जाएगा, वहीं डिप्टी कलेक्टर लक्ष्मीकांत चौहान ने नवनियुक्त अध्यक्ष ओर सभी निर्वाचित सदस्यों को बधाई व शुभकामनाएं दी, इसी के साथ उन्होंने कहा कि रामपुर के विकास के लिए कार्य करे।