देर रात हरिद्वार पहुंचे डीजीपी दीपम सेठ
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल और अन्य अधीनस्थ अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए दिशा-निर्देश....(पढ़िए खबर)

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार जिले में बसंत पंचमी स्नान, राष्ट्रीय खेल का आयोजन और 5 फरवरी को सोशल मीडिया पर वायरल लंढौरा में होने वाली महापंचायत की घोषणा के मद्देनजर प्रदेश के पुलिस मुखिया डीजीपी दीपम सेठ देर रात हरिद्वार पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल और अन्य अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक की। और तैयारियों का जायजा लिया। इसके अलावा उन्होंने जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखनें के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सख्त दिशा निर्देश भी दिए।
शनिवार देर रात डीजीपी दीपम सेठ हरिद्वार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिले के आला अधिकारियों के साथ बैठक की। डीजीपी दीपम सेठ ने बैठक में एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल, एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल समेत अन्य जिले के कई अधिकारियों से बैठक करते हुए जिले में बसंत पंचमी स्नान, राष्ट्रीय खेल का आयोजन और 5 फरवरी को सोशल मीडिया पर वायरल लंढौरा में होने वाली महापंचायत की घोषणा के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा की।
इसके साथ ही उन्होंने अब तक की गए कार्यों की जानकारी लेते हुए जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के सख्त दिशा निर्देश दिए। इस दौरान डीजीपी दीपम सेठ ने कहा कि कानून व्यवस्था पर किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी। कानून का अपने हाथों में लेने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी। और कड़े से कड़े कदम उठाए जायेंगे।