Blog

इमलीखेड़ा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज सैनी का कैंप कार्यालय पर फूल मालाओ के साथ भव्य स्वागत, गणतंत्र दिवस के मौके पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज

सभी को साथ लेकर नगर का कराया जाएगा चहुंमुखी विकास....नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज सैनी

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत)

नवसृजित इमलीखेड़ा में अध्यक्ष पद पर जीत के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज सैनी का उनके समर्थकों ने गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज सैनी को मिठाई खिलाते हुए समर्थक

इस दौरान उनके समर्थकों ने फूल मालाओ के साथ स्वागत करते हुए मिठाइयां वितरण की और साथ ही जमकर आतिशबाजी भी की। वहीं नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज सैनी ने अपने कैप कार्यालय पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज भी फहराया।

इमलीखेड़ा नगर पंचायत की जनता को मनोज सैनी के रूप में अपना अध्यक्ष मिल गया हैं। देर रात जीत की हुई घोषणा के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर हैं। वहीं रविवार सुबह से ही नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज सैनी के घर और कैंप कार्यालय पर बधाईयां देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है।

जीत के बाद घर और कैंप कार्यालय पहुंचने पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज सैनी का समर्थकों ने गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया। इस दौरान उनके समर्थकों ने फूल मालाओ के साथ स्वागत करते हुए मिठाइयां वितरण की और साथ ही जमकर आतिशबाजी भी की।

युवाओं ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज सैनी के साथ जमकर खींची सेल्फी….

नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज सैनी की जीत की खुशी में युवाओं से लेकर बुजुर्गों में जश्न का माहौल हैं। हर कोई नगरवासी अपने अपने तरीके से जीत के जश्न को सेलिब्रेट कर रहा हैं। वहीं बात की जाए नगर के युवाओं की तो मनोज सैनी की जीत के बाद उनके युवा समर्थकों ने जमकर सेल्फी खींची। और मनोज सैनी के पक्ष में जमकर नारेबाजी की।

क्या कहते है नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज सैनी….

नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज सैनी उर्फ शहरी

इमलीखेड़ा नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज सैनी ने बातचीत करते हुए नगर की जनता आभार व्यक्त करते हुए गणतंत्र दिवस की बधाई दी।उन्होंने कहा कि नगर की जनता ने उनको बड़ी जिम्मेदारी सौंपी हैं। जनता से किए गए एक एक वादे पर खरा उतरने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर में अच्छी साफ सफाई से लेकर बारात घर बनाना उनकी प्राथमिकता होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!