Blog
कलियर का सियासी उलट-फेर: विधायक मोहम्मद शहजाद की बहन बसपा प्रत्याशी समीना बनी नगर अध्यक्ष, रच दिया इतिहास
पहली बार महिला बनी नगर पंचायत अध्यक्ष
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) पिरान कलियर नगर की जनता ने अपना अध्यक्ष चुन लिया हैं। अध्यक्ष सीट पर बसपा प्रत्याशी समीना पत्नी सलीम प्रधान ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की हैं।
और साथ ही नवनिर्वाचित अध्यक्ष समीना ने जीत हासिल कर इस सीट पर इतिहास रच दिया है क्योंकि कलियर सीट पर पहली बार महिला ने जीत हासिल की है।
साथ ही आपको बात दे कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष समीना लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद की बहन हैं। और विधायक मोहम्मद शहजाद भी अपनी बहन समीना को जिताने के लिए ऐडी से चोटी का जोर लगा रहे थे और जनसभा कर रहे थे।
वहीं नवनिर्वाचित अध्यक्ष समीना के पति सलीम प्रधान पूर्व में ग्राम प्रधान पद पर रहे चुके हैं। और उनके पास राजनीतिक अनुभव भी हैं। आगामी दिनों में जिसका लाभ नवनिर्वाचित अध्यक्ष समीना को मिलेगा।