Blog
निकाय चुनाव में वोटों की काउंटिंग शुरू, हरिद्वार में भी 8 बजे शुरू हो गई मतगणना
मतगणना स्थल के बाहर भारी सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) प्रदेश में निकाय चुनाव में सौ निकायों के लिए 23 जनवरी को हुए मतदान के बाद आज 25 जनवरी को वोटों की काउंटिंग शुरू हो गई हैं।
वहीं अगर बात की जाए हरिद्वार जिले की तो हरिद्वार जिलेभर में 14 मतगणना स्थल बनाए गए हैं। सुबह 8 बजे से यहां पर भी काउंटिंग शुरू हो गई हैं।
वहीं एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मतगणना स्थल के बाहर सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया। जैसे जैसे घड़ियां आगे की ओर बढ़ी ऐसे ही निकाय चुनाव के परिणाम आने शुरू हो जाएंगे।