जनसभा: कलियर निकाय चुनाव में मॉब लॉचिंग, मोहब्बत की दुकान समेत अन्य मुद्दों पर जमकर बरसे AIMIM पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नैयर काजमी
चुनावी सरगर्मियों के बीच युवाओं में भर गए जोश....
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) पिरान कलियर नगर पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में AIMIM पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नैयर काजमी ने कलियर पहुंचकर AIMIM पार्टी की प्रत्याशी फरजाना पत्नी रशीद कुरैशी की जनसभा में शिरकत की।
जनसभा में AIMIM पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नैयर काजमी ने विपक्षी पार्टियों के नेताओं पर जमकर बरसे। और कहा कि 2013 से लोगों के दिलों में जहर घोला जा रहा हैं। कोई मोहब्बत की दुकान चलाता हैं, लेकिन जब मुस्लिम समाज की बात आती हैं तो उनकी दुकानों के शटर बन्द हो जाते है।
AIMIM पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नैयर काजमी ने जनसभा को संबोधित करते हुए अपने शायराना अंदाज से अपनी बात का आगाज किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में एकता भाईचारे को खत्म किया जा रहा हैं। एक एक कर कई मॉब लॉचिंग की गई। मुसलमानों के हित में संसद में कोई अन्य पार्टी बोलने के लिए तैयार नहीं है।
जबकि नफरत के इस दौर में भी पार्टी के सदर औवेसी अपनी बेबाक तरीके से बात रखते है। वहीं उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब मुसलमानों पर जुल्म होते हैं तो कोई पार्टी बोलने के तैयार नहीं होती है मोहब्बत की दुकान चलाने वालों के शटर बन्द हो जाते है। जनसभा को संबोधित करते हुए AIMIM पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नैयर काजमी ने कलियर नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए फरजाना पत्नी रशीद कुरैशी के हक में वोट की अपील की।