Blog

बीजेपी के गढ़ में निर्दलीय प्रत्याशी मनोज सैनी के समर्थकों का उमड़ा जनसैलाब

अलग अंदाज में टैक्टरों बाइक व अन्य वाहनों से इमलीखेड़ा नगर पंचायत में निकाली रैली, विरोधी खेमा हुआ धराशाही...

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) नवसृजित नगर पंचायत इमलीखेड़ा का चुनाव रण अपने अंतिम चरण पर हैं। अंतिम चरण में प्रत्याशी अपना-अपना दमखम दिखा रहे है। और वोटरों के बीच जाकर चुनाव प्रचार कर रहे है।

वहीं बीजेपी के गढ़ कहे जाने नवसृजित इमलीखेड़ा में भाजपा से बगावत कर चुनावी दंगल में उतरे निर्दलीय प्रत्याशी मनोज सैनी उर्फ शहरी ने अपना जलवा दिखाते हुए विरोधियों को करारी चोट दी हैं।

हुआ यूं कि निर्दलीय प्रत्याशी मनोज सैनी उर्फ शहरी ने अंतिम चरण में अपना जलवा दिखाते हुए नगर पंचायत इमलीखेड़ा के इमलीखेड़ा, गुम्मावाला, माजरी, रंगड़वाला में अपने समर्थकों के साथ एक रैली का आयोजन किया।

रैली में सैकड़ों वाहनों और हजारों की संख्या में जनसैलाब ने विरोधी खेमों की नींद उड़ा दी। हजारों की संख्या में रैली में पहुंचे जनसैलाब के सामने विरोधी खेमा धराशाही होता नजर आ रहा हैं। वहीं मनोज सैनी ने सर्दी के मौसम में चुनावी सरगर्मियों से माहौल परिवर्तन कर दिया हैं।

इसके साथ ही मनोज सैनी उर्फ शहरी को सर्व समाज का जन समर्थन भी मिल रहा हैं। निर्दलीय प्रत्याशी मनोज सैनी उर्फ शहरी ने अंतिम चरण में ताकत झोंकते हुए रैली का आयोजन कर विस्फोटक प्रचार किया हैं।

चुनावी रथ पर सवार निर्दलीय प्रत्याशी मनोज सैनी उर्फ शहरी

इस दौरान इमलीखेड़ा से अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी मनोज सैनी उर्फ शहरी ने नगरवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनसैलाब देखकर लगा है कि नगर की जनता ने चुनावी रुख पलट दिया हैं। रैली में नगरवासी अपने अपने वाहन लेकर पहुंचे हैं। जिसमे भारी संख्या में ग्रामीण अपने ट्रैक्टर लेकर भी पहुंचे हैं। ये गरीब जनता की मोहब्बत और प्यार हैं। उन्होंने कहा कि 23 तारीख को जनता अपना जलवा दिखाते हुए उनको पूर्ण बहुमत से विजय बनाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!