कलियर का चुनावी दंगल: पहले बेडपुर, अब फिर महमूदपुर गांव में कांग्रेस प्रत्याशी पति अकरम प्रधान की धमाकेदार चुनावी जनसभा…..
सर्द मौसम में विरोधियों के पसीने छूटा रहे अकरम प्रधान
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) कड़ाके की ठंड में पिरान कलियर नगर पंचायत चुनाव की सरगर्मियों ने माहौल परिवर्तन किया हुआ हैं। जैसे-जैसे मतदान की घड़ियां नजदीक आती जा रही है। ऐसे ही निकाय चुनाव अपने अंतिम चरण के उरूज़ पर हैं।
एक बार फिर अकरम प्रधान ने कांग्रेस प्रत्याशी पत्नी हाजरा बानो के हक में महमूदपुर गांव में बड़ी जनसभा कर चुनावी दंगल में हुंकार भरने वाले दिग्गज नेताओं को पछाड़ दिया हैं। उन्होंने साबित कर दिया हैं कि जनता के दिलों में उनके लिए कितना प्यार और स्नेह हैं।
जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है पिछले तीन दिनों में कांग्रेस प्रत्याशी हाजरा बानो के पति ने महमूदपुर गांव में कार्यालय उद्घाटन समेत तीन जनसभाएं और बेडपुर गांव में एक जनसभा में बड़े धड़े ने कांग्रेस प्रत्याशी के हक में समर्थन दिलाकर विरोधियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया हैं।
सर्द मौसम में अकरम प्रधान ने विरोधियों के पसीने छूटा रहे हैं क्योंकि चंद दिनों पहले कांग्रेस प्रत्याशी पति अकरम प्रधान ने बड़ा दांव खेलते हुए सहारनपुर सांसद इमरान मसूद और विधायक फुरकान अहमद और विधायक अनुपमा रावत की एक बड़ी जनसभा को कराई थी।
जिसमे नगरवासियों की उमड़े जनसैलाब से उन्होंने चुनावी माहौल पलटने का प्रयास किया था। अब उन्होंने एक बार फिर से महमूदपुर गांव में जनसभा कर अपनी पत्नी हाजरा बानो के चुनाव चिन्ह “हाथ का पंजा” पर मोहर लगाने की अपील की।