Blog

इमली खेड़ा नगर पंचायत में पाल समाज ने दिया निर्दलीय प्रत्याशी मनोज सैनी को अपना समर्थन,सिक्कों से तौला

पाल समाज का समर्थन और मनोज सैनी की जमीनी पकड़ विरोधियों के लिए खतरे की घंटी......

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) नवसृजित नगर पंचायत इमलीखेड़ा में निर्दलीय प्रत्याशी मनोज सैनी ने विरोधी खेमों की नींद उड़ा दी हैं। चुनावी शतरंज के इस खेल में विरोधी खेमा मानो धराशाही हो गया।

कौन बनेगा इमलीखेड़ा नगर पंचायत का सरताज

क्योंकि निर्दलीय प्रत्याशी मनोज सैनी उर्फ शहरी का लगातार कुनबा बढ़ रहा हैं। और समर्थन के इस दौर में इमलीखेड़ा की राजनीति की उठा-पटक के बीच एक बार फिर निर्दलीय प्रत्याशी मनोज सैनी उर्फ शहरी की चाल कामयाब हो गई।

इस बार पाल समाज ने उन पर भरोसा जताते हुए अपना समर्थन दिया है और साथ ही नई परम्परा के अनुसार उनको सिक्कों से तौला गया। शहरी के बढ़ते कुनबे से लगातार विरोधी खेमों में हलचल बढ़ हुई है।

पहले प्रजापति, कश्यप समाज अब पाल समाज ने दिखाई दरियादिली….

(फाइल फोटो)

नगर पंचायत इमलीखेड़ा में निर्दलीय युवा प्रत्याशी मनोज सैनी उर्फ शहरी का चुनावी दांव विरोधियों से बिल्कुल अलग और चौंकाने वाला है। उनकी चालें शतरंज के खिलाड़ी की तरह हैं-धीमी, मगर घातक। विरोधी खेमे में चिंता का माहौल है, और उनके समर्थकों का विश्वास दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है।

चुनावी हवा के बदलते रुख में मनोज सैनी उर्फ शहरी का नाम अब हर तरफ चर्चाओं में है। चुनावी समर के दौरान पहले प्रजापति और कश्यप समाज ने निर्दलीय प्रत्याशी मनोज सैनी को समर्थन देते हुए कहा था कि शहरी नेता नहीं, बेटा हैं हमारा और अब पाल समाज ने भी शहरी को समर्थन देते हुए सिक्कों से तौला हैं।

और कहा कि उन्हें उम्मीद इस बार निर्दलीय प्रत्याशी मनोज सैनी उर्फ शहरी नवगठित नगर पंचायत से भारी मतों से जीत हासिल कर इतिहास रचेगा। और साथ ही नगर वासियों ने विरोधियों पर जमीन हड़पने समेत अन्य कई आरोप लगाए हैं।

निर्दलीय प्रत्याशी मनोज सैनी उर्फ शहरी ने बताया कि जनता का प्यार विश्वास और भरपूर स्नेह मिल रहा हैं। उन्होंने कहा जो वादे नगर की जनता से कर रहे हैं। उन वादों पर शत प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास किया जाएगा। ये चुनाव मनोज सैनी नहीं नगर की जनता लड़ रही हैं और नगर की हर एक माता बहन युवा बुजुर्ग इस बार चुनाव में जीत दिलाकर इतिहास रचेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!