“शफक्कत अली” की जनसभा में उमड़ पड़ा जनसैलाब, विरोधी खेमे चारों तरफा धराशाही….
बेडपुर जनसभा में जनसैलाब को देखकर पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि शफक्कत अली गदगद नजर आए
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) पिरान कलियर निकाय चुनाव में अपनी ताकत दिखाते हुए निर्दलीय प्रत्याशी चाची मुंसरीना के लिए पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि शफक्कत अली ने अपना दमखम दिखाना शुरू कर दिया हैं।
बेडपुर जनसभा में जनसैलाब को देखकर पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि शफक्कत अली गदगद नजर आए। सैकड़ों की संख्या में पहुंची भीड़ देखकर विरोधी खेमा उनकी ताकत आंकने में लगा हुआ है।
लेकिन इस जनसैलाब को देखकर लग रहा हैं कि विरोधी खेमा चारों तरफा धराशाही होता नजर आ रहे है। गौरतलब हैं कि एक दिन पहले ही कांग्रेस प्रत्याशी हाजरा बानो के पति अकरम प्रधान के नेतृत्व में बेडपुर गांव में अल्वी बिरादरी और दलित समाज के सैकड़ों लोगों ने जन समर्थन दिया था।
समर्थन के इस दौर में पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि शफक्कत अली ने चुनावी पासा फेंका हैं। और बेडपुर गांव में जनसभा के दौरान भारी भीड़ जुटाई। भीड़ देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि बेडपुर गांव में पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि शफक्कत अली का जलवा कायम हैं।
वहीं जनसभा में पहुंचे जनसैलाब की धमक विरोधी खेमों तक पहुंच चुकी हैं। सियासतदार इस जनसभा के कई मायने निकाल रहे हैं।
वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि शफक्कत अली ने चाची मुंसरीना के हक में अपना वोट देने की अपील की हैं। और साथ ही विकास कार्यों को प्राथमिकता देने की बात की कही।