नाजिम त्यागी ने पत्नी नगमा के लिए किया जनसंपर्क, डोर टू डोर मांगे वोट
चुनाव चिन्ह "केतली" के लिए मांगा समर्थन
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) नगर पंचायत पिरान कलियर में निकाय चुनाव के दौरान अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी नगमा के पक्ष में नाजिम त्यागी ने बेडपुर गांव में डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क किया। और मतदाताओं से पत्नी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
कलियर नगर पंचायत के बेडपुर गांव पहुंचे निर्दलीय प्रत्याशी नाजिम त्यागी ने गांव में घूम कर डोर टू डोर लोगो से जनसम्पर्क किया और कलियर नगर पंचायत अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी नगमा के लिए प्रचार कर लोगो से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।
इस दौरान नाजिम त्यागी ने कहा कि अगर आप लोगो ने इस बार कलियर नगर पंचायत से निर्दलीय प्रत्याशी नगमा को जीत दिलाई तो इस बार कस्बे का चहुंमुखी विकास किया जाएगा। नगर के विकास के लिये धन की कमी को आड़े नही आने दिया जाएगा.
साथ हीं उन्होंने अपने सर्मथकों के साथ मिलकर गांव में घर घर जाकर समर्थन देने की अपील की। वही क्षेत्र के मतदाता भी जनसम्पर्क करने आए नाजिम त्यागी की पत्नी के पक्ष में वोट करने का आश्वासन देते नजर आ रहे है।