भाजपा से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी “मनोज सैनी उर्फ शहरी” ने अपने मुख्य कार्यालय का किया उद्घाटन
उद्घाटन के दौरान भावुक नजर आए "शहरी बाबू", सैनी और पाल समाज ने कहा "शहरी" नेता नहीं, हमारा बेटा...
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) नवसृजित इमलीखेड़ा नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर भाजपा से बगावत कर निर्दलीय मैदान में उतरे प्रत्याशी “मनोज सैनी उर्फ शहरी” ने अपने मुख्य कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस दौरान नगरवासियों और समर्थकों ने उनके पक्ष में जमकर नारेबाजी की। नगरवासियों का स्नेह और प्रेम देखकर मनोज सैनी उर्फ शहरी भावुक नजर आए। और इस अवसर पर नगर की जनता का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान सैनी और पाल समाज के बुजुर्ग और महिलाओं ने कहा कि ” मनोज सैनी उर्फ शहरी” नेता नहीं, हमारा बेटा हैं। और इस बार वह भारी रिकॉर्ड दर्ज मतों से जीत हासिल कर नगर का चहुंमुखी विकास करेगा। और इतिहास रचेगा।
इमलीखेड़ा से अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी मनोज सैनी उर्फ शहरी ने मुख्य कार्यालय के उद्घाटन के दौरान भारी संख्या में पहुंचे नगरवासियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि नगर की जनता का उनको भरपूर सहयोग मिल रहा हैं। जिसके कारण विरोधी खेमो में भूचाल आ गया हैं। उन्होंने विश्वास जताया है कि नगर की जनता उनके पक्ष में वोट कर इस बार इतिहास रचेगी।