बुजुर्गो की दुआएं लेकर निर्दलीय प्रत्याशी “नगमा परवीन” के लिए नाजिम त्यागी ने तेज किया चुनावी प्रचार, विरोधियों में खलबली
रात के समय बुजुर्गों की दुआएं लेकर चल पड़ा है काफिला...
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) जैसे जैसे मतदान की घड़ियां नजदीक आती जा रही है। ऐसे ही कलियर निकाय चुनाव की सरगर्मीयां तेज हो गई है।
नगर अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी पत्नी नगमा परवीन को जीत दिलाने के लिए नाजिम त्यागी के कदम रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। आधी रात में जब पूरा देश चैन की नींद सो रहा होता हैं।
तो तब नाजिम त्यागी अपनी टीम के साथ डोर टू डोर प्रचार में जुट हुए हैं। और नगर के लोगो से जनसंपर्क कर अपनी पत्नी नगमा परवीन के लिए वोट की अपील कर रहे हैं।
क्योंकि नाजिम त्यागी नगर का वो चेहरा हैं जिसने अपने सभासद कार्यकाल का पांच साल का समय गरीबों के साथ दुख सुख में बिताया हैं।
रात के समय बुजुर्गों की दुआएं लेकर चल पड़ा है काफिला…
सुबह हो शाम हो या फिर रात का समय निर्दलीय प्रत्याशी नगमा परवीन के पति नाजिम त्यागी अपनी पत्नी को जीत दिलाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
और रात के समय में भी बुजुर्गो की दुआएं लेकर एक एक मतदाता से जनसंपर्क कर डोर टू डोर उनका बहुमूल्य वोट मांग रहे हैं।
यही नहीं नाजिम त्यागी का काफिला भी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर नगर की गाली मोहल्ले में प्रचार प्रसार कर रहा हैं।
जिसके कारण नगर चुनाव में उनके विरोधियों में खलबली मच गई है। और इसके साथ विरोधी खेमो की रात की नींद उड़ गई है। माना जा रहा हैं कि अगर नगर चुनाव में नाजिम त्यागी के समीकरण सटीक बैठ जाते है। तो वह अपनी पत्नी नगमा परवीन को चुनावी दंगल के मैदान में विजय कराकर ही दम लेंगे।