चाइनीज मांझे को लेकर जिले भर में हरिद्वार पुलिस की छापेमारी
चाइनीज मांझे ने ली थी हाइड्रा चालक की जान, चपेट में आने से सांस की थी नली कटी, एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल हुए सख्त.....
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) चाइनीज मांझे की चपेट में आकर मुजफ्फरनगर के पेशे से ड्राइवर की मौत होने पर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने चाइजीन मांझे के सौदागरों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के कड़े दिशा निर्देश दिए है।
एसएसपी का सख्त रवैया देखते हुए जिले भर में चाइजीन मांझे को लेकर हरिद्वार पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी हैं। और दुकानों से चाइजीन मांझे मिलने पर उन पर सख्त कार्यवाही कर रही हैं।
गौरतलब हैं कि बुधवार को रामपुरी मुजफ्फरनगर निवासी अशोक (46) पुत्र सुखबीर हरिद्वार में हाइड्रा मशीन चलाने का काम करता था। वह जगजीतपुर क्षेत्र में किराए पर रहता था। बुधवार को वह बाइक से अपने घर पर जा रहा था।
जगजीतपुर में पहुंचते ही अचानक चाइनीज मांझा उसके गले में आकर फंस गया और मांझे से उसकी सांस की नली कट गई। वह लहूलुहान होकर नीचे गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने तुरंत उसे एक स्थानीय अस्पताल में भिजवाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसको मृतक घोषित कर दिया था।
दर्दनाक घटना का संज्ञान लेते हुए एसएसपी हरिद्वार परमिंदर सिंह डोबाल ने जिलेभर में चाइनीज मांझे के सौदागरों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए हैं।
जिसको लेकर जिलेभर में पुलिस दुकानें खंगाल कर चाइनीज मांझे के सौदागरों पर कार्यवाही कर रही हैं।