दून से चोरी कर मोटर साइकिलो को हरिद्वार में लगता था ठिकाने, पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार
POP के बहाने देहरादून जाता था शातिर चोर, बाहर खड़ी मोटर साइकिलो पर करता था हाथ साफ....(पढ़िए खबर)
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) पिरान कलियर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शातिर मोटर साइकिल चोर को गिरफ्तार किया है।
आरोपी मोटर साइकिल को बेचने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसके मनसूबे पर पानी फेर दिया।
थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पुलिस संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी।
इसी दौरान धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज के नेतृत्व में गठित टीम रात्रि के समय मेहवड पुल के पास चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि एक बिना नंबर की प्लेट वाली मोटर साइकिल क्षेत्र में घूम रही हैं।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने संदिग्ध मोटर साइकिल की घेराबंदी कर रोक लिया। और मोटर साइकिल के कागजात दिखाने के लिए कहा तो युवक बगले झांकने लगा।
पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम जहांगीर निवासी माधोपुर कोतवाली गंगनहर हाल पता पटेलनगर देहरादून बताया। कड़ी पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि वह देहरादून में pop का काम करता है, और पिछले महीने उसने तीन मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया हैं। जिसमें से एक मोटर साइकिल को वह आज वह बेचने के लिए जा रहा था। पुलिस आरोपी की निशानदेही पर सिंचाई विभाग के खंडार में उगी झाड़ियों से दो मोटर साइकिले बरामद की।
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया हैं। जहां से उसे जेल भेज दिया गया हैं। पुलिस टीम में धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज, कांस्टेबल रविंद्र बालियान, होमगार्ड सलीम, सुशील, बिजेंद्र, समेत SOG टीम रुड़की का टेक्निकल सपोर्ट रहा हैं।