
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) हरिद्वार जिले के पुलिस कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोबाल के दिशा-निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत बहादराबाद पुलिस को एक ओर शानदार कामयाबी हाथ लगी हैं।

पुलिस ने बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे एक तमंचाधारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से एक अवैध तमंचा और 2 जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही में जुटी हुई हैं।

बहादराबाद थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर क्षेत्र में पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं।

इसी कड़ी में शांतरशाह चौकी प्रभारी उमेश कुमार लोधी अपनी टीम के साथ पथरी पावर हाउस फील्ड में चेकिंग अभियान कर रहे थे।

चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को एक संदिग्ध पैदल आता हुआ दिखाई दिया। और पुलिस को देखकर आरोपित युवक पीछे की ओर मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा। लेकिन मौके पर मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने युवक को कुछ ही दूरी पर दबोच लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपी युवक ने अपना नाम अखिल पुत्र विजय बहादुर निवासी हेतमपुर थाना सिडकुल बताया। तलाशी के दौरान आरोपित के कब्जे से एक अवैध तमंचा और 2 जिन्दा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ के दौरान आरोपी अखिल ने बताया कि वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहा था। लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसको दबोच लिया। पुलिस आरोपित के खिलाफ विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है। इस दौरान पुलिस टीम में शांतरशाह चौकी प्रभारी उमेश कुमार लोधी, कांस्टेबल शाह आलम, कांस्टेबल अवनेश राणा शामिल रहे।



