टांडा-भनेडा गांव में शादी की खुशियां मातम में बदली
अनियंत्रित होकर कार हाइवे पर पलटी, 2 बारातियों की मौत, कई घायल
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के टांडा-भनेडा गांव में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। बारातियों को ले जा रही एक स्विफ्ट गाड़ी अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलट गई।
बताया जा रहा है कि इस दर्दनाक हादसे में दो बारातियों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हुए हैं। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई, और शादी की खुशियां गम में बदल गईं।
जानकारी के अनुसार टांडा भनेड़ा गांव से मुस्लिम समुदाय की एक बारात पड़ली गुज्जर की ओर जा रहे थी। जैसे ही स्विफ्ट कार बारातियों को लेकर मंगलौर और सालियर के बीच पहुंची। तभी कार अनियंत्रित होकर हाइवे पलट गई।
बताया जा रहा है कि कार में सवार दो बारातियों की हादसे में मौत हो गई। जबकि कार में सवार अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दर्दनाक हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।
घटनास्थल पर पहुंचे राहगीरों और पुलिस ने घायलों को कार से बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार के अस्पताल में भर्ती कराया है। वही सड़क हादसे में दो बारातियों की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदली गई।
बताया जा रहा हैं कि कार की रफ़्तार तेज होने के कारण सड़क पर पलटी हैं। एक छोटी सी चूक ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। वही शादी के घर में शोक का माहौल बना हुआ हैं।