शराब पीकर वाहन चलाने वाले पियक्कड़ों को पुलिस ने सिखाया सबक
दो कार चालकों को किया गिरफ्तार, वाहन भी किए सीज, 4 बाइक चालकों भी काटे चालान
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) कलियर थाना पुलिस ने शराब पीकर वाहन चला रहे दो वाहन चालकों को गिरफ्तार कर उनके वाहनों को सीज कर लिया है।
इसके अलावा पुलिस ने शराब पीकर हुडदंग करने वाले चार लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट में चालानी कार्रवाई भी की है। और साथ ही दो मोटर साइकिलो का चालान भी कर दिया।
धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज ने बताया कि एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने सभी थाना प्रभारियों, चौकी प्रभारियों को शराब पीकर वाहन चलाने व सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग करने, झगड़ने और शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
इसी क्रम में शनिवार रात को उनके नेतृत्व में पुलिस टीमों ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने नशे की हालत में तेज रफ्तार से कार दौड़ा रहे दो कार चालकों का पीछा कर उनको गिरफ्तार किया है।
और साथ ही दोनो चालकों के वाहनों को सीज कर दिया गया हैं। वही दूसरी ओर धनौरी पुलिस ने शराब पीकर बाइक चला रहे चार पियक्कड़ों को दबोच लिया।
जिसके बाद पुलिस चारो पियक्कड़ों और उनकी बाईकों को चौकी ले आई। जिसके बाद पुलिस ने चारो पियक्कड़ों के खिलाफ पुलिस अधिनियम मे चालानी कार्यवाही की हैं। और साथ ही दो बाईकों का चालान किया गया हैं।
धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश का पालन करते हुए अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन और हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।