एप्पल गैंग के वाहन चोरों का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 12 मोटर साइकिलें बरामद
सामने आई लक्की-एप्पल की वारदातों की कहानी, हरिद्वार और सहारनपुर को बनाते थे टारगेट
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार पुलिस ने एप्पल गैंग के वाहन चोरों का पर्दाफाश किया हैं। पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों की निशानदेही के आधार पर 12 मोटर साइकिले बरामद की हैं। दोनो आरोपी महंगे शौक पूरा करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे।
कोतवाली गंगनहर पुलिस ने शातिर अंतर्राज्य वाहन चोरों का खुलासा किया हैं पुलिस के मुताबिक, पुलिस गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में नया पुल पर चेकिंग कर रही थी।
इसी दौरान पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्धों को रोका और उनसे पूछताछ की। तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। शक होने पर कड़ी पूछताछ के दौरान दोनो ने अपना साहिल उर्फ एप्पल निवासी इमलीखेड़ा और जुबैर उर्फ लक्की निवासी बढ़ेडी राजपूतान थाना बहादराबाद बताया।
और साथ ही उन्होंने बताया कि यह मोटर साइकिल चोरी की हैं, और एप्पल गैंग में काम करते हैं। सख्ती से पूछताछ करने पर पुलिस ने दोनो आरोपियों की निशानदेही पर आम के बाग से 11 अन्य मोटर साइकिल बरामद की हैं। दोनो शातिर चोरों ने सभी मोटर साइकिलो को हरिद्वार और सहारनपुर जिले में अलग अलग स्थानों से चोरी करना काबुल किया हैं।
पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के समक्ष पेश किया हैं। जहां से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया हैं। वही पुलिस दोनो आरोपियों के इतिहास की जानकारी जुटा रही हैं।
पुलिस टीम…
- प्रभारी निरीक्षक गंगनहर एश्वर्यपाल
- व0उ0नि0 प्रदीप कुमार
- उप निरीक्षक अशोक सिरस्वाल प्रभारी चौकी अस्पताल
- हेड कांस्टेबल संदीप यादव
- हेड कांस्टेबल इसरार अली
- कांस्टेबल रणवीर