Blog

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष

मकान बनाने को लेकर हुआ था विवाद, एक की मौत, प्रदर्शनकारियों ने घेरी कोतवाली, जमकर हुआ हंगामा

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) लक्सर के बहादरपुर गांव में बस स्टैंड के पास में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले।

जिसमे एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के 45 वर्षीय व्यक्ति की सरिया खोपकर हत्या कर दी। जिसके कारण नाराज परिजनों और स्थानीय लोगो ने पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर लक्सर कोतवाली पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे।

वहीं प्रदर्शनकारियों ने हत्या के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और चौकी इंचार्ज को हटाने की मांग पर अड़े रहे।

इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोग और पुलिस के बीच हल्की नोकझोक और धक्का मुक्की भी हुई। जिसके बाद आला अधिकारियों के दखल के बाद मामला शांत हो पाया।

(फाइल फोटो)

गौरतलब हैं कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के बहादरपुर गांव में बस स्टैंड के पास बीती रात मकान बनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया एक पक्ष द्वारा मकान का लेंटर डाला गया तो दूसरे पक्ष को यह कतई बर्दाश्त नहीं हुआ।

(फाइल फोटो)

दूसरा पक्ष रात में मकान को तोड़ने के लिए पहुंच गया, मकान तोड़ने को लेकर जहां दोनो पक्षों में जबरदस्त विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा की दोनो पक्षों में जमकर लाठी डंडे व धारदार हथियार चलने लगे।

जिसमें अशोक पुत्र जीवन उम्र 40 साल गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल व्यक्ति जिसको अस्पताल पहुंचाया, लेकिन घायल की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

नाराज परिजनों और स्थानीय लोगो ने पुलिस की कार्यवाही से खफा होकर पोस्टमार्टम के बाद शव को कोतवाली ले जाकर प्रदर्शन करने लगे।

वहीं प्रदर्शनकारियों ने हत्या के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और चौकी इंचार्ज को हटाने की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोग और पुलिस के बीच हल्की नोकझोक और धक्का मुक्की भी हुई।

जिसके बाद आला अधिकारियों के दखल के बाद मामला शांत हो पाया। वही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!