खुली बैठक में ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी ने ग्रामीणों की सुनी समस्याएं
शिक्षा, जलभराव, साफ सफाई, समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा, ग्रामवासियों ने रखे कई प्रस्ताव
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) रुड़की ब्लॉक के ग्राम पंचायत बढ़ेडी राजपूतान में विकास कार्यों को लेकर ग्राम सभा की खुली बैठक की गई।
बैठक में आए हुए लोगों ने ग्राम पंचायत अधिकारी के सामने ग्राम सभा की साफ सफाई, जल निकासी, जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र, पेंशन योजना, समेत अन्य समस्याओं को रखा।
ग्राम पंचायत अधिकारी के द्वारा जनता की समस्याओं को अपने प्रस्ताव में नोट कर आश्वासन दिया और कहा कि जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान किया जायेगा।
हरिद्वार जिले के बढ़ेडी राजपूतान में सोमवार को ग्राम सभा की खुली बैठक बुलाई गई। इस दौरान ग्राम सभा बैठक में पुरूषों के साथ साथ महिलाओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। और अपनी समस्याओं से ग्राम प्रधान सुरुचि सैनी और ग्राम पंचायत अधिकारी विनीत कुमार गौड़ को अवगत कराया। महिलाओं ने पेंशन योजना, राशन कार्ड ना बनने समेत अन्य मुद्दे रखे।
वही ग्रामीण बाबर राणा, तनवीर,अमजद, राव राजा,मोहसिन समेत अन्य ग्रामीणों ने गांव में हाई स्कूल की मांग करते हुए साफ सफाई, जल निकासी, जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाले मकान और टंकी का कार्य जल्द पूरा कराने समेत अन्य समस्याओं को ग्राम सभा की खुली बैठक में रखा। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बिजली, साफ सफाई और मरम्मत कराने का प्रस्ताव रखा।
ग्राम पंचायत अधिकारी विनीत कुमार गौड़ ने बैठक का संचालन करते हुए ग्रामीणों को जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र और पेंशन योजना से संबंधित बारे में बताया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की ओर से रखे गए विकास कार्यों से संबंधित प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए।
ग्राम प्रधान सुरुचि सैनी ने बताया कि हम निष्ठा और ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं, ग्रामीणों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार समाधान निकाला जायेगा। और साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत को साफ सुथरा रखने के लिए ग्रामीणों से सहयोग की अपील की।
इस दौरान जल विभाग से जेई परवेज आलम, ग्राम पंचायत अधिकारी विनीत कुमार गौड़, ग्राम प्रधान सुरुचि सैनी, संजय सैनी, इसरार, हाजी गफ्फार, समेत भारी संख्या में ग्रामीण और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रही।