नशेड़ी चोर ने मालिक को भी नही बख्शा, पुलिस ने भेजा जेल
नशे का शौक पूरा करने के लिए चोरी की घटना को दिया था अंजाम
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) नशे के शौक ने कई युवाओं की जिंदगी बर्बाद कर दी है। नशे की चुंगल में फंसे युवा नशे की लत को पूरा करने के लिए अपराध की दुनिया में कदम रखते हैं। जिसके कारण उनको सलाखों के पीछे जाना पड़ता है।
ऐसा ही मामला हरिद्वार जिले के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र से आया है। जहां पर एक युवा ने नशे की लत पूरी करने के लिए अपने ही ई रिक्शा मालिक की यहां पर ई रिक्शा की बैटरी चोरी कर ली।
जानकारी के मुताबिक जुल्फिकार निवासी बकरा मार्केट ज्वालापुर ने कोतवाली पुलिस को लिखित में शिकायत करते हुए बताया था कि सारिक नाम के युवक ने घर के बाहर खड़े ई रिक्शा की बैटरी चोरी कर ली। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई थी।
इस दौरान पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। तो पुलिस ने आरोपी को तीन ई रिक्शा बैटरियों के साथ पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी सारिक ने बताया कि वह नशे का आदी है। और रिक्शा चलाने के बाद उसने जब मालिक के घर के बाहर पार्किंग में रिक्शा खड़ा किया।
तो नशे की लत को पूरी करने के लिए और ज्यादा पैसे कमाने के लालच में तीन ई रिक्शाओ से बैटरियां चोरी कर ली। पुलिस ने आरोपी सारिक के खिलाफ चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसको कोर्ट के समक्ष पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी ऋषिकांत पटवाल, कांस्टेबल सुनील शर्मा, राजेश बिष्ट, अमित गौड़, कर्म सिंह शामिल रहे।