अवैध कब्जाधारियों पर दरगाह प्रबंधन का चला चाबुक
एक दर्जन दुकानों को कराया गया खाली, लगाई सील,जानिए क्या रही वजह?
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक का उर्स संपन्न होने के बाद दरगाह प्रबंधन एक्शन मोड में आ गया हैं।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की आशीष कुमार मिश्रा के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए दरगाह प्रबंधक ने दरगाह की 12 दुकानों को सील कर दिया है। ये दरगाह की वो दुकानें थी, जिन पर अवैध कब्जाधारियों द्वारा 10 दुकानो पर अवैध कब्जा कर रखा था। जिनको कब्जा मुक्त कराया गया हैं।
और साथ ही आवंटित की गई दरगाह की दो दुकानो का समय से किराया नही देने पर वक्फ बोर्ड सीईओ द्वारा दुकानों के आवंटन को निरस्त कर दिया गया था। जिस पर दरगाह प्रबंधक ने मौके पर पहुंचकर उनमे सील लगा दी है।
बुधवार को कलियर में दरगाह प्रबंधन के एक्शन से दुकानों में हड़कंप मच गया। दरगाह प्रबंधक रजिया ने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए 12 दुकानों को कब्जा मुक्त कराया है। जिन दुकानों पर कार्यवाही की गई है।
इनमे से दो दुकानों का आवंटन किया गया था, शेष बची कुछ दुकानों पर अवैध कब्जाधारियों ने अपना सामना रख उस पर कब्जा किया हुआ था।जिन पर कार्यवाही करते हुए दरगाह प्रबन्धक रजिया ने सभी 12 दुकानों को खाली कराकर उन पर सील लगा दी है।
जिनमे आवंटित दो दुकानो का समय से किराया नहीं देने पर उनको भी सील किया गया है। और साथ ही दस दुकानों पर अवैध कब्जा मुक्त कराया गया है। वही दरगाह प्रबंधन के एक्शन मोड से अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मच हुआ हैं।
दरगाह प्रबन्धक रजिया ने बताया है कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की के निर्देश पर दरगाह की आवंटन की गई दो दुकानों समेत एक दर्जन दुकानों पर सील लगा दी गई हैं। वही अवैध कब्जाधारियों को चिन्हित कर आगे भी कार्यवाही की जायेगी।