गोकशी की सूचना पर बहादराबाद पुलिस की छापेमारी, दो कुंतल प्रतिबंधित मांस जब्त
पिता पुत्र समेत तीन आरोपी मौके से गिरफ्तार, एक फरार
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) प्रदेश में गायों के संरक्षण के कड़े कानून बनने के बाद भी गोकशी पर लगाम नहीं लग पा रही हैं। इसके चलते गौ तस्करो के खिलाफ पुलिस लगातार कार्यवाही भी कर रही हैं। लेकिन इसके बावजूद भी गौ तस्कर गोकशी से बाज नहीं आ रहे हैं।
दरअसल मामला बहादराबाद थाना क्षेत्र की चौकी शांतरशाह के मरगुबपुर गांव का हैं। जहां पर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मरगुबपुर गांव के जंगल में बने एक मकान में गौकशी की जा रही है।
इस दौरान एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर तत्काल टीम का गठन किया गया। चौकी प्रभारी खमेंद्र गंगवार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने जंगल में बने मकान को घेर लिया।
पुलिस टीम ने मौके से पिता पुत्र समेत तीन आरोपियों को पकड़ लिया। जबकि उनका एक साथी अंधेरा का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके से 200 किलो प्रतिबंधित मांस, एक जिंदा गौवंश, दो मोटर साइकिल और गौकशी के उपकरण बरामद किए हैं।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम सनाउल्लाह ,अब्दुल सलाम, अब्दुल रहीम निवासी मरगुबपुर बताया। उन्होंने बताया कि सभी गौकशी का काम पिछले काफी समय करते आ रहे हैं। और मोटर साइकिल के जरिए माल को गांव में बेचा जाता था। पुलिस ने मौके से एक जिंदा गौवंश भी बरामद किया हैं।
पशु चिकित्सा अधिकारी ने लिए सैंपल: पुलिस द्वारा स्थानीय पशु चिकित्सा अधिकारी को मौके पर बुलाया गया, जिनके द्वारा मौके से बरामद मांस के सैंपल लिए गए। पुलिस ने गौकशी में शामिल चारो आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। और साथ ही गिरफ्तार तीनो आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं। और साथ ही फरार आरोपी की धरपकड़ में जुटी हुई हैं।
पुलिस टीम….
- शान्तरशाह चौकी प्रभारी खमेंद्र गंगवार,
- एसआई जगमोहन
- एसआई कल्पना शर्मा
- एसआई अरविन्द कुमार
- हे0का0 राकेश नेगी
- का0 अंकित कुमार
- का0 अवनेश राणा
- का0 बलवन्त सिंह
- हो0गा0 सुषमा सागर