Blog

सगाई में रिश्तेदारों को परोसना था गौमांस, पुलिस मौके पर पहुंची तो मच गया हड़कंप

महिला समेत आठ लोगो के खिलाफ केस दर्ज, दो गिरफ्तार

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) कलियर थाना क्षेत्र के मुकर्रबपुर गांव में एक घर के अंदर सगाई पार्टी की तैयारियां चल रही थी। सगाई में शामिल होने के लिए बाहर से रिश्तेदार आए हुए थे।

(फाइल फोटो)

इसी दौरान गौकशी की सूचना पर पुलिस ने घर पर छापा मार दिया। तो घर के अंदर हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके से 100 किलो प्रतिबंधित मांस और गौकशी के उपकरण बरामद किए हैं। इसके अलावा पुलिस टीम ने बाइक पर सवार होकर तालाब में अवशेष डालने जा रहे दो लोगो को गिरफ्तार किया है। और साथ ही पुलिस ने महिला समेत आठ लोगो के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(फाइल फोटो)

कलियर पुलिस के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, कि थाना क्षेत्र के मुकर्रबपुर गांव में एक घर के अंदर गौकशी की जा रही है।

धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज:(फोटो)

इस दौरान धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज और एसआई राम अवतार के नेतृत्व में पुलिस टीम मुखबिर की सूचना पर छापेमारी के लिए जा रही थी।

तभी रास्ते में बाइक पर सवार होकर तालाब में प्रतिबंधित मांस के अवशेष डालने जा रहे दो लोगो को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना तनवीर निवासी मुकर्रबपुर और गुलबहार निवासी अलीपुर बहादराबाद बताया।

पुलिस गिरफ्त में आए दो आरोपी:(फोटो)

उन्होंने बताया कि आज रात मुस्तकीम के घर पर पार्टी होनी है। जिसमे बाहर से रिश्तेदार आए हुए हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर मुस्तकीम के घर पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब हो गए। इस दौरान पुलिस टीम ने मौके से करीब 100 किलो प्रतिबंधित मांस और गौकशी के उपकरण बरामद किए हैं।

दावत के लिए पकने के लिए तैयार था प्रतिबंधित मांस…

(फाइल फोटो)

पुलिस की FIR के मुताबिक मुकर्रबपुर गांव में पार्टी में मेहमानों के लिए प्रतिबंधित मांस पकने के लिए तैयार था, सूचना को गंभीरता से लेते हुए जब पुलिस मौके पर पहुंची तो अफरा तफरी मच गई। घर के अंदर मौजूद रिश्तेदार पुलिस की आहट से भाग खड़े हुए। मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सकों ने प्रतिबंधित मांस के सैंपल फॉरेंसिक लैब भेज दिए गए हैं।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी…

थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी:(फोटो)

थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि देर रात गौकशी की सूचना पर मुकर्रबपुर गांव में छापेमारी की गई थी, पुलिस ने फरार मुस्तकीम, मसव्वर, वसीम उर्फ काला, शकीब, सद्दाम, और एक महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। और साथ ही पुलिस ने तनवीर निवासी मुकर्रबपुर और गुलबहार निवासी अलीपुर बहादराबाद को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। जहां से उन्होंने जेल भेज दिया गया है। फरार आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं।

पुलिस टीम में…

  1. धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज
  2. अ0उ0नि0 रामअवतार
  3. मुख्य आरक्षी रविन्द्र बालियान
  4. आरक्षी प्रकाश
  5. हो0गा0 राजेन्द्र कुमार
  6. CQM hg सलीम
  7. PRD पवन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!