तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की दर्दनाक मौत
पीछे पीछे चल रहे एसएसपी हरिद्वार ने दोनो घायलों को भिजवाया था अस्पताल, मृतकों के परिजनों में मचा कोहराम
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार जिले के रुड़की में नगला इमरती के समीप आज करीब 4 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां पर बाइक सवार दो युवकों को तेज रफ्तार रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी।
और रोडवेज बस बाइक युवकों को घसीटते हुए करीब 40 मीटर की दूरी आगे बढ़ती चली गई। पीछे से आ रहे एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बस रुकवाकर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया था।
जहां पर चिकित्सको ने किशोर और उसके साथी युवक को मृतक घोषित कर दिया। मृतकों के परिजनों को सूचना मिलने पर उनके घर पर कोहराम मचा हुआ हैं। और साथ ही स्थानीय ग्रामीण सिविल अस्पताल रुड़की की ओर दौड़ पड़े। जिसके कारण अस्पताल के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई।
रुडकी में मंगलवार करीब 4 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के नगला इमरती में कोर विश्वविद्यालय से आगे दो बाइक सवारों को एक बस ने कुचल दिया। इतना ही नहीं बस 40 मीटर तक दोनों को घसीटते हुए आगे ले गई।
काफिले के साथ मंगलौर कोतवाली के आमखेडी जा रहे एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने हादसा होता देख अपना काफिला रुकवाया। जिसके बाद एसएसपी ने दोनो घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी। वही डॉक्टरों ने शवों को मार्चरी में रखवा दिया है। मृतकों की पहचान मन्नान (19) और शादाब (17) निवासी गढ़ी संघीपुर, लक्सर के रूप में हुई है।
मृतकों के परिजनों को सूचना मिलने पर उनके घर पर कोहराम मचा हुआ हैं। और साथ ही स्थानीय ग्रामीण सिविल अस्पताल रुड़की की ओर दौड़ पड़े। जिसके कारण अस्पताल के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई। वही पुलिस ने रोडवेज बस को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में लग गई है।
सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि उत्तराखंड रोडवेज परिवहन की बस को कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है।