तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर जागी उम्मीदें
आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर और लेखपाल ने किया निरीक्षण, जल्द शुरू होगा कार्य
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) तालाब के सौंदर्यीकरण और जल निकासी को लेकर आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर और लेखपाल ने तालाबो की भूमि का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने जल्द तालाब की सफाई और अतिक्रमण हटाने के साथ जल निकासी के प्रबंध पर विचार विमर्श किया।
रुड़की तहसील की ग्राम पंचायत बढ़ेडी राजपूतान में तालाबों की खुदाई और उनके सौंदर्यीकरण पर रुड़की ब्लॉक की ओर से लाखो रुपए खर्च करने का प्रस्ताव किया गया हैं।
जिसको लेकर शनिवार यानी कल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की आशीष कुमार मिश्रा ने अधिकारियों के साथ मिलकर तालाबों की भूमि का निरीक्षण किया था और अधिकारियों को ठोस कदम उठाने के कड़े निर्देश दिए थे।
इसी कड़ी में रविवार को आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर ए०एसo मौर्य और लेखपाल अनुज यादव ने भी तालाब की स्थिति का जायजा लिया और साथ ही तालाब के चारों ओर फैले अतिक्रमण को हटाने बात कही।
इसके साथ ही उन्होंने जल निकासी का जल्द समाधान निकालने की बात कही। वही ग्रामीणों ने सौंदर्यीकरण के दौरान तालाब के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे और तालाब के अंदर कूड़ा डालने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने मांग की हैं।
लेखपाल अनुज यादव ने बताया कि तालाबों की खुदाई का कार्य जल्द शुरू करा दिया जायेगा। ग्रामीणों की मांग को आला अधिकारियों के समक्ष रखा जायेगा। इस दौरान आईआईटी रुड़की प्रोफेसर ए०एस० मौर्य, लेखपाल अनुज यादव, पूर्व वक्फ बोर्ड चैयरमेन राव काले खां, राव वरीश, राव साजिद, बाबर राणा,राव शाहनजर, फुरकान कुरैशी, राव आसिफ, राव फरान, समेत अन्य मौजूद रहे।