साबिर पाक के 756वें उर्स की अहम रस्म कुल शरीफ से सकुशल संपन्न
नम आंखों से देश की तरक्की और खुशहाली की मांगी दुआएं,
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) साबिर पाक के 756वें सालाना उर्स में मंगलवार को सबसे बड़ी और अहम रस्म कुल शरीफ अदा की गई।
इस दौरान दुआ खैर के बाद महफिल-ए-शमा का आयोजन किया गया। कुल शरीफ की रस्म के दौरान पाक जायरीनों ने शिकायत की और दोनो मुल्कों में अमनो अमान की दुआएं मांगी गई।
पिरान कलियर में दरगाह साबिर पाक के उर्स की अहम रस्म कुल शरीफ सज्जादानशीन शाह अली एजाज साबरी कुद्दुशी ने अदा कराई। उनके साथ साहिबजादा शाह यावर अली ऐजाज साबरी और उनके परिवार के लोग मौजूद रहे।
कुल शरीफ की शुरुआत दरगाह साबिर पाक की जामा मस्जिद के इमाम हाफिज सऊद साबरी ने तिलावते कुरआन शरीफ से की। इसके बाद अकीदतमंदों-जायरीनों और देश में अमनो अमान की दुआ कराई।
कुल शरीफ में पाकिस्तान समेत देश के कोने-कोने से आए जायरीनों ने हिस्सा लिया। उर्स में मुख्य रस्म अदा होने के बाद दरगाह मजार शरीफ पर दस्तारबंदी की रस्म अदा की गई। इसके बाद महफिल-ए-शमा में कव्वालों ने कलाम पेश किए।
कुल शरीफ के दौरान बाहर से आए हुए जायरीनों को तबर्रुक(प्रसाद) वितरण किया गया। वही सज्जादा नशीन शाह अली एजाज कुद्दूसी साबरी और साहिबजादा शाह यावर मियां ने देश की सलामती और बाहर से आने वाले जायरीनों के आसान सफर की दुआएं मांगी गई।
इस दौरान साहिबजादा शाह यावर मियां, शाह खालिक मियां, शाह यासिर, सज्जादा प्रतिनिधि शाह सुहैल मियां, असद साबरी,नोमी मियां, गाजी मियां, राजी मियां,मिस्सी बाबा, आमिर खान, समेत हजारों की संख्या में अकीदतमंद जायरीन मौजूद रहे।