“सरहद पार” से “मोहब्बत का पैगाम” लेकर कलियर पहुंचा पाक जायरीनों का जत्था
सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस और खुफिया विभाग चप्पे चप्पे पर तैनात
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक के 756वें सालाना उर्स की छोटी रोशनी के मौके पर पाक जायरीन कलियर पहुंच गए हैं। उर्स में शामिल होने के लिए सरहद पार से मोहब्बत का पैगाम लेकर पाक जायरीनों का जत्था पिरान कलियर पहुंचा।
81 पाकिस्तान जायरीन अमृतसर देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन से सुबह रुड़की रेलवे स्टेशन पहुंचे। रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद सभी जायरीनों का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।
भारी सुरक्षा के बीच अलग अलग बसों में बैठा कर पाकिस्तानी जायरीनों को पिरान कलियर के लिए रवाना किया गया जहां पर उनको साबरी गेस्ट हाउस में ठहराया जाएगा।
दरगाह साबिर पाक का उर्स भारत पाक दोनो देशों में एक दूसरे को आपसी भाईचारे का संदेश देता हैं। रविवार को 81 पाकिस्तानी जायरीन अमृतसर देहरादून एक्सप्रेस से सफर कर रुड़की पहुंचे।
रुड़की पहुंचने पर पाक जायरीनों का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया। उर्स में शामिल होने के लिए पाक जायरीन पिरान कलियर पहुंचे, उर्स की रस्मो के शामिल होने के लिए आए पाक जायरीनों को कलियर साबरी साबरी गेस्ट हाउस में ठहराया जाएगा।
इस बार 81 पाकिस्तानी जायरीन और 2 पाक एम्बेसी अधिकारी उर्स में शामिल होने कलियर पहुंचे हैं। पाकिस्तानी जायरीन दरगाह साबिर पाक के 756वें सालाना उर्स में शिरकत करेंगी।
हर वर्ष साबिर पाक के उर्स में शामिल होने के लिए पाकिस्तान से अकीदतमंद जायरीन पिरान कलियर पहुंचते हैं. पाकिस्तानी जायरीन करीब एक हफ्ता उर्स में रहेंगे। जिसके बाद अमृतसर देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन से ही पाकिस्तान के लिए रवाना होंगे।
कड़ी सुरक्षा के बीच पाक जायरिनों को बसों से कलियर लेकर आया गया है। पाक जायरीन उर्स में होने वाली मुख्य रस्मों में शामिल होंगे। 19 सितंबर को जियारत के बाद यह वतन वापसी करेंगे। इस दौरान पाक जायरीनों की सुरक्षा में भारी संख्या में पुलिस बल और खुफिया विभाग अलर्ट रहा। इसके साथ ही साबरी गेस्ट हाउस पर खुफिया विभाग की पर पैनी नजर रहेगी।