दूध पीते बच्चे की मां भी थी लूटकांड में शामिल
दो दिन पूर्व पुलिस की बदमाशो के साथ हुई थी मुठभेड़, अब लूटकांड में शामिल महिला साथी समेत चार अन्य गिरफ्तार..
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बारहेडी गांव में फाइनेंसकर्मी को बंधक बनाकर हुई लूटकांड मामले का एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने लूटकांड में शामिल महिला सहित चार लोगो गिरफ्तार किया हैं।
वही दो दिन पूर्व इस मामले से जुड़े बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई थी। जिसमे जवाबी फायरिंग में गोली लगने से मेहराज नाम का बदमाश घायल हो गया था। जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मंगलौर कोतवाली में लूटकांड का खुलासा करते हुए बताया कि बीते दिनों मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बारहेडी गांव में फाइनेंसकर्मी को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।
जिसमे फाइनेंसकर्मी ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। बदमाशो की धरपकड़ के लिए दो दिन पूर्व चेकिंग के दौरान नसीरपुर कलां में पुलिस की बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई थी मुठभेड़ में बदमाश मेहराज निवासी गढ़मुक्तेश्वर जिला हापुड़ घायल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
और साथ ही उसके अन्य साथियों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने महिला समेत चार लोगो को नारसन क्षेत्र से गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने बदमाशो की निशानदेही पर 100% माल बरामद कर लिया है।
महिला ने फाइनेंसकर्मी को इलाज का बहाना बनाकर खुलवाया था दरवाजा…
एक सप्ताह पूर्व मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी गांव में एक महिल पायल गिरवी रखने और इलाज का बहाना बनाकर 10 हजार रुपए देने की बात कहते हुए फाइनेंसकर्मी के घर का दरवाजा खुलवाया था। जिसमे फाइनेंसकर्मी ने पैसे देने में असमर्थता जताई थी। इसी दौरान घर के पास छिपे हथियारबंद बदमाश घर के अंदर घुस आए थे। और फाइनेंसकर्मी के हाथ-पैर रस्सी से बांधकर लूट की घटना को अंजाम देकर मौके से भाग गए थे। पुलिस ने लूट की घटना में शामिल बदमाशों के साथ दूध पीते बच्चे की मां को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं
पहले हुई गिरफ्तारी…
- दो दिन पूर्व मुठभेड़ में गिरफ्तार मेहराज पुत्र कमरुदीन निवासी दरगाह शरीफ मृदापाणा थाना गढमुक्तेश्वर उ0प्र0-
अब हुई गिरफ्तारी में…
- दानिश पुत्र बीरजीस निवासी 40 फुटा रोड दरगाह की कोठी खालापार मु0नगर उ0प्र0 (अनपढ़)
- रहीश पुत्र कमरुदीन निवासी दरगाह शरीफ मृदापाणा थाना गढमुक्तेश्वर उ0प्र0 (अनपढ़)
- सादिक पुत्र इन्साफ निवासी ग्राम लिब्बरहडी थाना कोत0 मंगलौर जिाला हरिद्वार (पांचवी पास)
- महिला निवासी दरगाह शरीफ मृदपाणा थाना गढमुक्तेश्वर उ0प्र0 (अनपढ़)
पुलिस टीम…
-
- प्रभारी निरीक्षक शान्ति कुमार
- उ0नि0 रफल अली
- उ0नि0 नवीन चौहान
- उ0नि0 रघुवीर रावत
- हेड कांस्टेबल शूरबीर
- कांस्टेबल अरुण चमोली
- कांस्टेबल राजेश देवरानी
- कांस्टेबल विनोद वर्तवाल