“मोहब्बत, अकीदत और देश भक्ति” का दरगाह साबिर पाक पर दिखाई दिया संगम
100 मीटर लंबी तिरंगा चादर को जायरीनों ने दरगाह में किया पेश, मांगी दुआएं..(देखिए वीडियो)
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो)
सूफी संतों की नगरी पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक के नाम से पहचानी जाती हैं। गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल पेश करती इस पाक सरजमी पर हिंदू और मुस्लिम एक साथ दरगाह साबिर पाक में मत्था टेकते हैं।
वही दरगाह साबिर पाक से देश विदेशों में अमन और भाईचारे का संदेश सदियों से चला आ रहा है। इस समय दरगाह साबिर पाक का 756वें सालाना उर्स/मेला धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।
उर्स में शामिल होने के लिए दूर दराज से आने वाले जायरीन अपनी आस्था अनुसार ही दरगाह में हाजिरी पेश करते हैं। वही इस बार उर्स /मेले के दौरान दरगाह साबिर पाक में “मोहब्बत, अकीदत और देश भक्ति” का संगम दिखाई दिया है।
शनिवार को कलियर पहुंचे अकीदतमंद जायरीनों ने ढोल नगाड़ों के साथ 100 मीटर लंबी तिरंगा चादर को दरगाह शरीफ में पेश किया।
जिसके बाद जायरीनों ने दरगाह साबिर पाक में हाजिरी लगाकर देश की तरक्की और खुशहाली की दुआएं मांगी।
जायरिनों की ओर से चढ़ाई गई तिरंगा चादर देशभर में आपसी एकता’ और ‘भाईचारा की मिशाल कायम करती हैं।