वर्दी सिलाई करने वाले दर्जी रकीब के परिवार से पूछताछ: बठिंडा सैन्य छावनी की जासूसी करने वाले रकीब का हरिद्वार कनेक्शन
मामला संवेदनशील होने के चलते डौसनी गांव में मचा हड़कंप

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) बठिंडा आर्मी कैंट से सैन्य ठिकानों की जानकारियां पाकिस्तानी इंटेलीजेंस ऑपरेटिव के नंबर पर भेजने के आरोपी और सैन्य दस्तावेज बरामद होने वाले आरोपी रकीब की गिरफ्तारी के बाद हरिद्वार पुलिस अलर्ट हो गई हैं।

पुलिस ने हरिद्वार जिले के रहने वाले रकीब निवासी डौसनी के परिजनों से पूछताछ की हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस जल्द अपने स्तर से जासूस रकीब के करीबियों से पूछताछ करने की तैयारियों में जुटी हुई हैं।
वहीं बताया जा रहा है कि पुलिस रकीब के परिवार के सदस्यों के मोबाइल फोन के डेटा और कॉल रिकार्ड आदि की भी जांच कर सकती है।

मामला संवेदनशील होने के चलते डौसनी गांव में हड़कंप मचा हुआ है। स्थानीय पुलिस अपने स्तर से हर एक एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई हैं। वहीं बताया जा रहा है कि परिवार में रकीब समेत पांच भाई हैं। पांचों भाई वर्दी सिलाई करने का कार्य करते हैं।