एसएसपी का चला हंटर, एसएसआई, चौकी प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मी लाइन हाजिर,
एसएचओ मंगलौर से मांगा स्पष्टीकरण, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) जिले में बढ़ रही अपराधिक घटनाओ को लेकर एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल काफी नाराज हैं।

विगत कुछ दिनो पहले शहर से लेकर देहात तक अपराधिक घटनाओं को रोकने में नाकाम पुलिसकर्मियों, कार्यों और कर्तव्यों के प्रति लापरवाही व उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना के चलते एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पांच पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया हैं। और साथ ही एसएचओ मंगलौर से स्पष्टीकरण मांगा।

बुधवार देर रात एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कई चौकी, थाने, कोतवाली का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने कई पुलिसकर्मियों की क्लास लगाई थी।

लेकिन विगत दिनों पहले ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में श्री बालाजी ज्वैलर्स शोरूम में डकैती के बाद मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला से लूट और फायरिंग करने की घटना को गंभीरता लेते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने ज्वालापुर एसएसआई राजेश बिष्ट एसआई/ तत्कालीन रेल चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह नेगी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया।

वही एसएसपी ने मंगलौर कोतवाली क्षेत्र चौकी कस्बा बाजार में हाईवे पर अज्ञात बदमाशो द्वारा एक व्यक्ति की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर बैग छीनकर फरार हो गए थे।

एसएसपी ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए चौकी प्रभारी एसआई नवीन नेगी,चेतककर्मी हेड कांस्टेबल मनोज मिनान और कांस्टेबल उत्तम सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। इसके साथ एसएसपी ने मंगलौर एसएचओ से स्पष्टीकरण मांगा हैं। और साथ ही जिले में पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत देते कार्यवाही के कड़े निर्देश दिए हैं।