जिलेभर में नहीं थम रहा बदमाशों का आतंक, ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में फिर हुई लूटपाट
करोड़ों की डकैती की गुत्थी अभी सुलझी नहीं थी कि बदमाशों ने दे दिया एक और वारदात को अंजाम, पुलिस की बदमाशो को खुली चुनौती
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में बदमाशो के हौसले बुलंद हैं। 2 दिन पूर्व दिनदहाड़े ज्वैलर्स शोरूम में हुई करोड़ों की डकैती की गुत्थी अभी सुलझी नहीं थी कि बदमाशों ने एक और लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। जिसके कारण क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।
(फाइल फोटो)
हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक घटना अवधूत मंडल आश्रम के पास की है।
(फाइल फोटो)
जहां पर अल सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली एक महिला के गले से बाइक सवार बदमाशों ने चैन झपट ली। घटना के बाद बदमाश लूट कर मौके से भागने में कामयाब हो गए।
अल सुबह हुई चेन स्नेचिंग की घटना से लोगो में सनसनी फ़ैल गई। वही चेन स्नेचिंग की घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। ज्वालापुर क्षेत्र में लगातार हो रही इन घटनाओं ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अपराधियों के बढ़ते हौसलों को देखते हुए पुलिस प्रशासन को सख्त कदम उठाने की जरूरत है। तभी घटनाओं पर अंकुश लग पाएगा।
ज्वालापुर सीओ नताशा सिंह:(फोटो)
ज्वालापुर सीओ नताशा सिंह ने बताया कि घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। फायरिंग की सूचना पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद ही पुष्टि के बाद कुछ कहा जा सकता है।