सुरक्षाकर्मी और बैंक की बगल में रह रहा चौकीदार निकाला वारदात का मास्टरमाइंड
बैंक में सेंध लगाकर करोड़ों की नगदी और ज्वेलरी चोरी की घटना हुई थी नाकाम, शातिर चार बदमाश गिरफ्तार
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) बहादराबाद पुलिस ने रोहाल्की किशनपुर में एक बैंक में सेंध लगाकर करोड़ों की चोरी में नाकाम साबित हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर दिया है।
वही पूरे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड कोई ओर नही खुद जिसके कंधे पर सुरक्षा की जिम्मेदारी सुरक्षाकर्मी और बैंक के बगल में रह रहा चौकीदार निकाला। पुलिस ने दोनो आरोपियों के साथ उनके अन्य दो शातिर साथियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं।
(फाइल फोटो)
बहादराबाद पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीते 25 अगस्त को बहादराबाद के रोहाल्की किशनपुर में रात के समय ओवरसीज बैंक की टॉयलेट की दीवार तोड़कर बैंक में सेंध लगाकर करोड़ों की चोरी करने का प्रयास किया गया था। लेकिन पुलिस की आहट भांपकर शातिर चोर बिना वारदात को अंजाम दिए मौके से भागने में कामयाब हो गए थे।
(फाइल फोटो)
जिसमे पुलिस ने शाखा प्रबंधक की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल:(फोटो)
हरिद्वार एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मामले का जल्द खुलासा करने के लिए पुलिस टीम का गठन के निर्देश देते हुए उसकी मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह को दी गई थी।
(फाइल फोटो)
इस दौरान गठित टीमों ने आसपास लगे दर्जनों सीसीटीवी कैमरे खंगाले। और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।
इस दौरान पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए वारदात में शामिल चारो आरोपियों को रोहालकी रिंग रोड वाले पिलर के पास से धर दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सुरेंद्र नाथ उर्फ नारायण नाथ निवासी रोहालकी, फैजान और मंजेश निवासी शांतरशाह, अली खान निवासी बढ़ेडी राजपूतान बताया। पुलिस ने शातिर चोरों से बैंक से चोरी किया गया एक सैमसंग का मोबाइल फोन, 2 पैन ड्राइव, और घटना में प्रयुक्त हथौड़ा व छेनी बरामद किया है। आरोपी मंजेश निवासी शांतरशाह पर जिलाबदर की कार्यवाही समेत कई मुकदमे पूर्व में दर्ज हैं। और शातिर चोर अलीखान निवासी बढ़ेडी राजपूतान के खिलाफ पूर्व में भी चोरी का एक मुकदमा दर्ज हैं।
पुलिस टीम- बहादराबाद थाना प्रभारी नरेश राठौर, चौकी प्रभारी बाजार प्रदीप राठौर, शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार, उप निरीक्षक सुधांशु कौशिक, हेड कांस्टेबल देश राजन, रविंदर, कांस्टेबल बलवंत, प्रीतम तोमर, मुकेश नेगी, विरेन्द्र सिंह,अंकित कुमार शामिल रहे।