करोड़ों के आभूषण डकैती के चौबीस घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली
दिन दहाड़े हुई करोड़ों की डकैती के बाद घटनस्थाल पर पहुंचे आईजी गढ़वाल, दिया आश्वासन...(देखिए वीडियो)
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो)
रविवार को धर्मनगरी हरिद्वार के रानीपुर मोड के समीप दिन दहाड़े श्री बालाजी ज्वेलर्स के शोरूम पर हुई करोड़ों की डकैती के चौबीस घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं।
यह शहर में अब तक डकैती की सबसे बड़ी घटना है। इस घटनाक्रम में रविवार को एकत्रित होकर हरिद्वार के व्यापारियों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए सर्राफा कारोबारियों के साथ मिलकर बंद का ऐलान किया था।
तो वहीं डकैती की घटना के बाद सोमवार को आईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल हरिद्वार पहुंचे और रानीपुर मोड पर श्री बाला जी ज्वैलर्स शोरूम घटनास्थल पहुंचकर ज्वैलर्स शोरूम के मालिक से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पुलिस पर भरोसा रखने की बात कही और जल्द ही मामले का पर्दाफाश करने का आश्वासन दिया।
डकैती प्रकरण में पुलिस को लगे कई अहम सुराग…सूत्र
रानीपुर मोड पर श्री बाला जी ज्वैलर्स शोरूम पर करोड़ों रुपए के सोने चांदी के आभूषण डकैती प्रकरण में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे है और डकैती के खुलासे में अलग अलग गठित पुलिस टीमें काम कर रही है।
(फाइल फोटो)
पुलिस इस मामले में कई सीसीटीवी कैमरे और फोन डिटेल्स भी खंगाल रही है और साथ ही एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल स्वयं पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है। वही पुलिस सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है।
डकैती के बाद बदमाश जिस दिशा से फरार हुए हैं, उनको ट्रेस करने की कोशिश चल रही है। फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम को संवेदनशील मानते हुए डकैती की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशो की धरपकड़ के प्रयास में जुटी हुई हैं।
क्या कहते हैं आईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल….
आईजी करन सिंह नगन्याल:(फोटो)
आईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है। वैज्ञानिक तरीकों को अपनाया जा रहा है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा। व्यापारियों से नाराजगी के सवाल पर आईजी नगन्याल ने कहा कि उनके साथ बैठक कर सुरक्षा के जितने भी प्रबल इंतजाम हो सकते हैं। उसको लेकर व्यापारियों के साथ बैठक कर चर्चा की जायेगी।