मोबाइल स्नैचिंग करने वाला एक शातिर समेत दो नाबालिग गिरफ्तार
चोरी की मोटर साइकिल से क्षेत्र में घटनाओं को देते थे अंजाम, अब चढ़े पुलिस के हत्थे
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) पिरान कलियर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोबाइल स्नैचिंग और चोरी की बढ़ रही घटनाओं के बीच कलियर पुलिस को कामयाबी हासिल हुई है।
(फाइल फोटो)
पुलिस ने क्षेत्र में राहगीरों और आमजन से मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चोरी की गई एक मोटर साइकिल और 6 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल:(फाइल फोटो)
पुलिस के मुताबिक धनौरी जल चढ़ाने गए कावड़िए की मोटर साइकिल चोरी हो गई थी। जिसको लेकर एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने चोरी की घटना का जल्द खुलासा करने के कड़े निर्देश दिए थे।
(फाइल फोटो)
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध युवक क्षेत्र में घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।
एसआई हेमदत्त भारद्वाज:(फोटो)
तभी धनौरी चौकी प्रभारी एसआई हेमदत्त भारद्वाज अपनी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंचे और मोटर साइकिल सवार बदमाशो की धरपकड़ के लिए घेराबंदी कर उनको तिरछा पुल से धर दबोचा। पकड़ गए आरोपियों ने अपना नाम फरदीन उर्फ चंदा निवासी बंधा रोड रुड़की और दो किशोर निकले।
उन्होंने बताया कि उन्होंने घटना में प्रयुक्त प्रयुक्त मोटर साइकिल चोरी की हैं और तीनो मोबाइल स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया करते थे। और वारदात को अंजाम देकर मौके से भाग जाते थे। पुलिस ने बदमाशो के कब्जे घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल और 6 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस ने पकड़े फरदीन उर्फ चंदा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। वही दोनो नाबालिगों को हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेजा गया है।
टीम में…. धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज, हेड कांस्टेबल रविंद्र बालियान, सोनू, कांस्टेबल सोनू, वसीम अहमद, अजय काला, शामिल रहे।
अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में एक गैंग की तैयारियों के मंसूबे पर पुलिस ने फेरा पानी, मुकदमा दर्ज…..
वही दूसरी ओर क्षेत्र में अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए धनौरी नहर पटरी बावन दर्रे के समीप सिंचाई विभाग के पुराने खंडहर के पास खड़े एक गैंग की तैयारियों के मंसूबे पर धनौरी चौकी प्रभारी हेम दत्त भारद्वाज और उनकी टीम ने पानी फेर दिया। एसआई हेम दत्त भारद्वाज की टीम को देखकर अज्ञात युवकों का झुंड मौके से मोटर साइकिल और लाठी डंडे, लोहे की रॉड समेत अन्य धारदार हथियार छोड़कर भाग गए। वही पुलिस ने 10-12 अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी हैं। और साथ ही पांच बाइको को सीज कर दिया गया है।