अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी और वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स ने दरगाह में की चादरपोशी
उर्स/मेले से पहले दोनो बड़े नेताओं के आने से दरगाह दफ्तर में बढ़ी हलचल, कही ये बाते......
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी और उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने दरगाह साबिर पाक पहुंचकर अकीदत के फूल और चादर पेश कर देश में अमन शांति की दुआएं मांगी।
इस दौरान उन्होंने दरगाह शरीफ खुलने का करीब एक घंटा इंतजार भी किया। जिसके बाद उन्होंने दरगाह का गेट खुलने के बाद साबिर पाक की जियारत की। पार्टी के दोनो नेताओ के आने से दरगाह दफ्तर में हलचल रही।
दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स में महज चंद बाकी हैं। उर्स/ मेले की तैयारियो के बीच भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी और उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स समेत अन्य बीजेपी पार्टी नेता कलियर पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने दरगाह साबिर पाक में हाजिरी पेश की और अकीदत के फूल और चादर पेश कर देश में अमन-चैन कायम रहने की दुआएं मांगी गई।
लेकिन जिस समय राष्ट्रीय अध्यक्ष और वक्फ बोर्ड अध्यक्ष कलियर पहुंचे उस समय दरगाह मामूर यानी बंद थी। जिसके कारण पार्टी के दोनो बड़े नेताओं ने करीब एक घंटे तक दरगाह खुलने का इंतजार किया। दरगाह खुलने के बाद उन्होंने दरगाह शरीफ में पहुंचकर हाजिरी लगाई।
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी और वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स ने बताया कि उनकी साबिर पाक में गहरी आस्था हैं। और जब भी मौका मिलता हैं वो हाजिरी के लिए चले आते हैं। उन्होंने कहा कि साबिर पाक की सरजमी पर आकर दिल को सुकून मिलता हैं।
इस दौरान सीईओ वक्फ बोर्ड सैय्यद सिराज उस्मान, दरगाह प्रबंधक रजिया, मुस्तकीम गौर प्रशासक रहमानिया मदरसा, इस्तकार उर्फ अमन, गुलफाम शेख, गुलाम साबिर, मुस्तकीम हुसैन, पूर्व प्रधान बहरोज आलम, मास्टर तारिक हुसैन, अजहर प्रधान, राव जमील, इसरार अलवी, पत्रकार फुरकान अंसारी समेत अन्य पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।