हिंदू संगठनों ने मस्जिद को लेकर पुलिस पर किया पथराव, सात पुलिसकर्मी, 2 महिलाएं समेत 27 लोग घायल
तनाव के बाद पूरे जिले में धारा 163 लागू, महारैली में बवाल और जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट,

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के पास ही एक मस्जिद की वैधता को लेकर संयुक्त सनातन धर्म रक्षक दल की तरफ से कल यानी बृहस्पतिवार को उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में महारैली का आयोजन किया गया था।स्थानीय व्यापारियों ने भी बाजार बंद कर संयुक्त सनातन धर्म रक्षक दल की महारैली की समर्थन किया था। प्रदर्शनकारी मस्जिद की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन प्रशासन ने गंगोत्री नेशनल हाईवे पर बैरिकेडिंग कर दी।
इसको हटाने के लिए प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच में तीखी झड़प हुई लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। जिसके बाद पुलिस की तरफ से भी बल प्रयोग किया। पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज भी किया।
पथराव में इंस्पेक्टर समेत सात पुलिसकर्मी घायल भी हुए, वही प्रदर्शन के दौरान 2 महिलाएं समेत 27 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया है।
तनाव के बाद पूरे जिले में धारा 163 लागू…

उत्तरकाशी में तनाव को देखते हुए जिले में देर शाम से अग्रिम आदेशों तक भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता(बीएनएसएस) की धारा 163 लागू कर दी गई है।

डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। निषेधाज्ञा के दौरान पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों के एकजुट होने पर प्रतिबंध रहेगा। सभा और जुलूस प्रदर्शन के साथ ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग भी प्रतिबंधित रहेगा। धारा 163 के उल्लंघन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।उधर हिंदू संगठनों और व्यापारियों ने आज फिर यमुना घाटी बंद का आह्वान किया है। हिंदू संगठनों और व्यापारियों की ओर से बुलाए गए बंद और जुमे की नमाज को देखते हुए पुलिस अलर्ट पर है।
उत्तरकाशी जिलाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट और एसपी अमित श्रीवास्तव ने लोगो से शांति व्यवस्था बनाए रखने के अपील की है।