देर रात गंगाजल खंडित होने पर कांवड़ियों ने मचाया बवाल, युवक को जमकर पीटा
घायल युवक को पुलिस ने एम्बुलेंस से भिजवाया अस्पताल, पुलिसकर्मियों के समझाने पर मामला हुआ शांत
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार जिले में कांवड़ियों द्वारा हुडदंग मचाने की घटनाएं रोज देखी जा रही है।
(फाइल फोटो)
जिसको लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा विनम्रता और धैर्य के साथ समझा बुझाकर मामला शांत कर कांवड़ यात्रा को सफल बनाने की जद्दोजहद में लगा हुआ है।
इसी बीच शुक्रवार की देर रात बहादराबाद – कलियर मार्ग पर कांवड़ यात्री हरिद्वार से गंगाजल लेकर जा रहे थे, इसी दौरान कांवड़िए अपने गंतव्य जा रहे थे।
जैसे ही कांवड़िए पथरी रोह पुल के पास पहुंचे तो एक व्यक्ति का पैर लगने से गंगाजल नीचे जमीन पर खंडित हो गया।
जिस पर कांवड़ यात्रियों ने उस व्यक्ति को पकड़कर मारपीट करते हुए हंगामा शुरू कर दिया और कंवाड मार्ग को जाम लगा दिया।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कांवड़ियों को समझाने का प्रयास किया गया। लेकिन उन्होंने जल खंडित होने को लेकर पुलिस प्रशासन के समाने भी हंगामा जारी रखा।
पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद घायल युवक को कांवड़ियों के चंगुल से छुड़ाया। और कांवड़ियों को समझाबुझाकर मामला शांत कराया। और साथ ही कांवड़ियों को हरिद्वार से गंगाजल लाकर दिया गया। जब जाकर कांवड़ यात्री अपने गंतव्य को रवाना हो गए।
वही पुलिस ने घायल युवक एंबुलेंस के माध्यम से अस्तपाल भिजवाया। जहां पर उसका प्राथमिक उपचार कराया जा रहा है।